मसकीन जी ने इस पुस्तक में साठ से अधिक लेख लिखे हैं । एसे ज़रुरी लेखों की पुस्तक देखने में बहुत कम आती है । यह लेख गुणी, ज्ञानियों, लिखारियों और लैक्चरारों की जरुरतें पूरी करते हैं । यह लेख वर्तमान युग में सिखों की रोज़ की जरुरत को, जो कि रोजाना सिख जनता के विचारों की विचार अधीन बनी रहती है, पूरा करते हैं । इन लेखों में बहुत विस्तार से दर्शाये गए विषयों को अपने निश्चित दायरे में रहते हुए मजबून को बहुत सफलता से निभाने का यत्न किया गया है ।