गुरु नानक साहिब जी ने अपने दस रूपों में सच्चे प्रभु का ज्ञान, सच्ची ज़िन्दगी जीने का तरीका और कुदरत के बारे में विशाल जानकारी अपनी बाणी में दी है, जो कि सच्च और विज्ञान की कसौटी पर पूरी उतरती है। गुरु जी ने अपनी बाणी में स्त्री और पुरुष को सम्मान आदर दिया है। गुरु साहिबान हर समय लोगों को सच्चा, आसान और सादा जीवन जीने की प्रेरणा देते रहे। गुरु नानक साहिब जी के महान विचारो को इस पुस्तक में समझाने का प्रयास किया है। हम इन्को समझ के ज़िन्दगी में ड़ाल कर अपने जीवन को सफल बना सकते है।