यह पुस्तक सिक्ख धर्म के विभिंन पक्षों की संक्षिप्त जाणकारी देती है। इसमें सिक्ख इतिहास, सिक्ख शहरों (गुरु साहिब द्वारा स्थापित तथा जहां उन्होंने निवास किया), सिक्ख इतिहास तथा फलसफ़े की जरूरी पुस्तकें, सिक्ख दर्शन के संकलपो, पगड़ी, किरपान, अकाल तख्त साहिब, अरदास, सिख सांसकृति तथा विख्यात सिक्खों सम्बन्धी संक्षिप्त परन्तु बहुमूल्य जाणकारी दी गई है।